ब्रिलियंट कान्वेंट हा सेकेट्री स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया

ब्रिलियंट कान्वेंट हा सेकेट्री स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही उल्लास से मनाया गया जिसमें भारत की सस्कृति को नृत्य व नाटक के माध्यम से दिखया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मसूद अख्तर ( आइ. ए. एस. ) थे कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर् अतिथियों का स्यागत किया छात्राओं ने गुजराती सस्कृति को कक्षा चौथी के बच्चो ने गरवा व डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी । छात्रों द्वारा अलग अलग करतब दिखाए गए जो अदभुद थे । खेलकूद को महत्व को दरस्ते हुए छात्रों ने आई. पी. एल. मैच को नृत्य के माध्य्म से मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत किया लब पर आती है दुआ गीत के माध्य्म से आपसी भाई-चारा एवं भारत को अखंड रखने का संदेश दिया गया । इस अवसर पर ब्रिलियंट कान्वेंट हा सेकेट्री स्कूल के संचालक ने बताया कि उनका उद्देश्य ये है कि आज के दौर में बच्चो को अच्छी शिक्षा मिले और बाच्चे देश का मान बढ़ाये।