कन्सूमर राइट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आओ दीप जलाए का आयोजन
By Pradesh Express, 1 November, 2017, 20:26

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कन्सूमर राइट्स ऑर्गनायज़ेशन द्वारा गैमन इंडिया न्यू मार्केट के प्रांगण में आओ दीप जलाए एवं भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश बनाए का सफल आयोजन किया गया । आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह से भाग लिया इस विश्वास के साथ कि मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त ,सद्भावना एवं सम्प्रभुता के साथ अग्रसर हो! और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे और प्रदेश की खुशहाली में सहयोग करे इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील काला, अजय भंडारी,रीना सुखलाल रघुवंशी, विजय खेमचंदनी,जीनत अनवर,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित जैन , न्यू मार्केट पार्षदजगदीश यादव जी ,सुरेश जैन जी,शशांक बांगड़ टी टी नगर मंडल मंत्री प्रतीक जैन ,रजत जैन,राजेश राय ,अरुण जैन सुर्या काला ,उपस्थित रहे ।